Next Story
Newszop

Video: गर्मी जोरों पर लेकिन निकालनी थी बारात, धुप से बचने के लिए सिर पर चलता फिरता टेंट, वीडियो देख आप भी कहेंगे- 'वाह क्या जुगाड़ है'

Send Push

गर्मी इस कदर बढ़ गई है की 10 मिनट के लिए घर से बाहर निकलने से पहले भी हम 4 बार सोचते हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, AC का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इंदौर में एक बारात बेहद ही चर्चा में रही जहाँ बारात में शामिल बारातियों को धुप से बचाने के लिए अनोखा तरीका आजमाया गया। 

टेंट के साथ बढ़ी बारात

दरअसल इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक ऐसी बारात का आयोजन किया गया, जहां बारातियों के सिर के ऊपर मूविंग टेंट था। यानी लोग दिन में बरात में चल रहे थे और उनके साथ कुछ लोग टेंट लेकर चल रहे थे जिस से उनके सिर पर टेंट हमेशा मौजूद रहा। असल में बारात में शरीक होने वाले लोग खुद को काफी अच्छी तरह से तैयार करते हैं। लेकिन वह कपड़े इस सड़ी गर्मी में उनका पसीना निकालने से नहीं चूकते। 


इस टेंट वाले आयोजन से बाराती भी काफी खुश नज़र आए  और वह टेंट के नीचे धूम-धाम से नाचते-गाते बारात से साथ चले। 

वीडियो हो रहा वायरल 

आम तौर पर इस तरह की बारात को देखना लगभग मुश्किल ही है। साथ ही मेहमानों के लिए यह विशेष प्रबंधन इस बारात को ओर खास बना देता है। जिस-जिस ने इस बारात को देखा, उसने इसका वीडियो बना लिया और अब यह खास बारात का वीडियो चारों ओर वायरल हो चुका है। 

Loving Newspoint? Download the app now